उत्तर प्रदेशलखनऊ
बाल कल्याण समिति ने बाल विवाह के प्रति बालिकाओं को किया जागरूक

अभिषेक शुक्ला ग्लोबल टाइम्स 7 डेरापुर कानपुर देहात
बाल-विवाह अभिशाप है अपरिपक्व उम्र में विवाह एवं मातृत्व अनेक बीमारियों का को जन्म देता है जिसका दंश पूरी उम्र बालिकाओं को झेलना पड़ता है उक्त बात बाल कल्याण समिति की कर्मठ सदस्य माया कोरी ने बाल विवाह के प्रति अकबरपुर ओवरब्रिज के नीचे बालिकाओं को जागरूक व कानूनी अधिकार बताते हुए कही
इस अवसर पर एस एस वी एम कालेज झींझक की प्रधानाचार्य अर्चना ने बालिकाओं से कहा कि बच्चे राष्ट्र की अति संवेदनशील सर्वोत्तम सम्पत्ति होते हैं बच्चे को मातृत्व पित्रृत्व के साथ ही बालिकाओं को जीवनोत्तम अवसर मिलने चाहिए इस अवसर पर राज्य अध्यापक अवार्डी नवीन कुमार दीक्षित,एस एस वी एम कालेज कुंतलियां जैतीपुर झींझक के वीर सिंह पाल बच्चों में दीपाली, आख्या खुशाली पलक सीता देवी आदि लोग उपस्थित रहे