उत्तर प्रदेशलखनऊ

इटावा की ग्राम पंचायत विरारी में सैकङो फर्जी राशन कार्ड बनाकर राशन डीलर करता रहा लाखों का गोलमाल


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

सैयां भये कोतवाल अब डर काये का एक ही घर में ग्राम प्रधान, राशन डीलर, आंगनबाड़ी केंद्र, आवकारी विभाग का ठेका, सरकार के नियमो की उड़ाई जा रही है धज्जियां

इटावा में इकदिल क्षेत्र के ग्राम पंचायत विरारी में राशन डीलर की गरीबों ने खोली पोल, कहा सैकङो की संख्या में फर्जी राशन कार्ड बनाकर सरकारीं गल्ला का लाखों रूपये का गोलमाल करता रहा राशन डीलर ।
डीलर की पॉल उस वक्त खुल गई जब मृतक लोगों के राशन कार्ड एवं बिना शादी किए हुए लोगों के बच्चे चढ़ा दिए गए ।
उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार एक ही घर में ग्राम प्रधान आंगनवाड़ी ,राशन डीलर नहीं रह सकते है लेकिन एक बार जनपद में बैठे सम्बन्धित अधिकारियों की मिली भगत से बड़ा खेल चल रहा है, वही कहावत भी कही गयी है सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का कितनी भी शिकायत करो लेकिन कोई सुनने बाला नही है , क्यों घर में सत्ता का दरबार जो है, गरीबों की सुनवाई नहीं होगी, वही ग्राम प्रधान एवं राशन डीलर ने कहा हमारी पहुंच भाजपा सांसद से है । हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है, भले उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ गरीबों की शिकायत को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे रहें हो लेकिन खुलेआम एक की घर में बैठकर राशन डीलर, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी केंद्र चला रहे है, ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बिरारी में क़ानून घर की सत्ता चलाने वालों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है, जिससे गरीबो के हक पे डांका डाल रहे है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button