पुरानी खुन्नस में महिला के साथ की गाली गलौज व मारपीट

शिवली कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
25 मई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ककरदही बाघपुर गाँव में एक महिला के साथ गाँव के ही निवासियों ने किसी रंजिश के कारण गाली गलौज व मारपीट की, जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा शिवली कोतवाली में की गई है, पुलिस द्वारा घटना की छानबीन कराई जा रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव ककरदही बाघपुर निवासिनी राजरानी पत्नी राजनारायण के साथ गाँव के ही निवासी गण सूरज पुत्र छोटे लाल, छोटू पुत्र छोटे लाल तथा छोटे लाल पुत्र स्व० प्यारेलाल विगत दिवस अकारण ही गाली गलौज करने लगे, राजरानी द्वारा विरोध करने पर तीनों लोगों द्वारा ईंटों तथा हथौड़े से वार कर दिया जिससे राजरानी को शारीरिक चोटें आयीं हैं | घटना के संदर्भ में पीड़िता द्वारा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा स्वयं के साथ न्याय करने की गुहार लगाते हुए एक शिकायती पत्र शिवली कोतवाली में दिया गया है जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | अपराध प्रभारी अब्दुल कलाम ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |