दोस्ती को ढा़ल बनाकर दो बहनों को ले गया दोस्त

पिता के द्वारा लिखाया गया दो लोगों के खिलाफ मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
23 मई 2023
शिवली
कानपुर देहात, रनियां स्थित एक फैक्ट्री में साथ साथ काम करने के दौरान हुई पहचान दोस्ती में बदल गयी और फिर दोस्तों का घर आना जाना शुरू हुआ जो इस मुकाम पर पहुँच गया कि अपने दोस्त की दो बहनों को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गए, जिसकी शिकायत पिता द्वारा शिवली कोतवाली में की गई और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का निवासी युवक रनिया स्थित एक आयल फैक्ट्री में काम करता था, साथ साथ में काम करने वाले गाँव घरारा कानपुर नगर निवासी आनंद स्वरूप तथा गांव करबक मदारन निवासी शाहरुख के साथ उसकी दोस्ती हो गई इसके बाद दोनों दोस्तों का उसके घर में आना-जाना शुरू हो गया विगत रविवार को शाहरुख तथा आनंद स्वरूप दोस्त की अनुपस्थिति में उसके घर आए और उसकी दो बहनों को बहला-फुसलाकर दोनों अपने साथ ले गए इसमें एक बहन नाबालिग है | जानकारी होने के बाद युवतियों के पिता द्वारा शिवली कोतवाली में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अपराध प्रभारी अब्दुल कलाम ने बताया तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तथा अपराधियों व युवतियों को बरामद करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा |





