उत्तर प्रदेशलखनऊ

सम्मान समारोह में परिवहन मंत्री व डीएम ने मेधावियों को किया सम्मानित

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT70034

॥बलिया ॥ बच्चो को सही मार्ग दर्शन शिक्षा से मिलता है इसे सिंचित शिक्षक ही कर सकते है जिसे प्रतिभा प्रकृति का नैसर्गिक उपहार है। अंकुरित, पल्लवित एवं पुष्पित करने का परिजनो के आलावा गुरूत्तर दायित्व शिक्षकों का है। इन प्रतिभाआें के सम्मान से ही सशक्त राष्ट्र की निर्माण व संकल्पना को साकार कर सकते हैं। इस अवसर प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया रविवार की रात रसड़ा क्षेत्र के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल रसड़ा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उपर्युक्त बाते कहीं। इसके पूर्व उन्होंने समारोह के विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने निदेशिका इंद्रा सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह, प्रधानाचार्या चंद्रानी बनर्जी आदि के साथ दीप प्रज्ज्वलित समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में उपस्थित लोगों में समां बांध दिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि प्रतिभाआें के सम्मान से एक तरफ जहां हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करते हैं वहीं दूसरी तरफ यह सम्मान अन्य को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। संचालन अंशु सिंह ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button