• चैकिंग के दौरान कानपुर देहात पुलिस ने बडी मात्रा में पकडी अवैध चांदी ।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
• थाना अकबरपुर पुलिस की कार्यवाही से अवैध रुप से ले जायी जा रही 98 कि0लो0 चांदी के साथ एक युवक को पकडा गया ।
• बरामद चांदी की अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना जिसमें अवगत कराया गया कि झाँसी उरई की तरफ से एक गाड़ी न0 UP 78 HF1603 टाटा पंच में भारी मात्रा में तस्करी का सोना चाँदी लेकर एक व्यक्ति कानपुर की तरफ जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा पर मय फोर्स के उक्त वाहन न0 UP78HF1603 टाटा पंच को रुकवा लिया गया । ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नितिन पुत्र अशोक तुपे निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर नौबस्ता कानपुर नगर बताया, मौके पर विडियोग्राफी करते हुए गाड़ी की तलाशी उसी व्यक्ति से लिवाई गयी तो करीब 98 किलो ग्राम चाँदी बरामद हुयी । बरामद चांदी की अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये है, जिस सम्बन्ध में वैध प्रपत्र पूछने पर नहीं दिखा सका और बताया कि यह पूरी चाँदी मेरी है, मैं इसे उरई से लेकर कानपुर जा रहा हूँ। कानपुर में मै फुटकर बेचता हूँ । पकडे गये व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बरामद चांदी के सम्बन्ध में जीएसटी, सेलटैक्स, इन्कम टैक्स व अन्य सम्बन्धित विभागों को जरिये उचित माध्यम रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है ।