उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्राम रतुआ के जोगिंद यादव का एसएससी सीजीएल 2022 में हुआ चयन

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया समाचार संपादक डॉ धर्मेन्द्र गुप्ता।

13 मई को एसएससी के द्वारा सीजीएल 2022 का अंतिम परिणाम जारी किया गया। इस परीक्षा में ग्राम रतुआ के निवासी स्वर्गीय रामवीर यादव सेवानिवृत्त जे.सी.ओ.के पुत्र जोगिंद यादव ने सफलता प्राप्त की। उनका चयन सी.ए.जी.भारत सरकार में हुआ है। जोगिंद अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, अपने ताऊ जी भीकम सिंह यादव पूर्व ग्राम प्रधान अपने बड़े भाई इंजीनियर अविनाश यादव आईं आईंटियन को दिया जो कि झारखंड पी डब्ल्यू डी में अवर प्रमंडल अधिकारी एसडीओ सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। दोनो भाइयो ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल दिबियापुर से और उच्च शिक्षा कोटा राजस्थान से प्राप्त की। जोगिंद की इस कामयाबी पर समस्त गांव एवं उनके कस्बा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी दिबियापुर के लोगो ने बधाई दी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button