गोकशी में शामिल लोडर चालक पुलिस के हत्थे चढ़ा

पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की पड़ताल करने था आया
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
19 मई 2023
शिवली
कानपुर देहात, गोमांस तथा अवशेषों भरा लोडर छोड़कर भाग जाने के बाद पुलिस द्वारा उस पर की जा रही कार्यवाही की टोह लेने आया चालक को मुखविर की सूचना पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया | बताते चलें कि विगत 16 मई को रात में बारात से लौट रहे ग्रामीणों द्वारा गोमांस से भरा लोडर पकड़ने के बाद गोकशी में शामिल सभी अपराधी लोडर छोड़कर भाग गए थे ,सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा लोडर को अपने कब्जे में लेकर उस पर लदे गौ मांस तथा अवशेषों को सम्मानित तरीके से गड्ढा खोदकर दफना दिया गया था तथा इस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा था ,उसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक विकल्प चतुर्वेदी हमराह हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, तथा कांस्टेबल अंकुश चौधरी के साथ केसरी निवादा पुल पर पहुंचे जहां पर मुखबिर द्वारा बताई गई हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति रूरा की ओर भागने लगा शक होने के आधार पर उसे घेर कर पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम अविनाश गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी 132 /371 मुंशी पुरवा थाना बाबू पुरवा का कानपुर नगर का निवसी बताया जो उस दिन उस लोडर को चला रहा था | पूछताछ में अविनाश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उस दिन लोडर मालिक अनवर पुत्र अशफाक ,नौशाद उर्फ चीप साहब निवासी कुली बाजार ,लोकेंद्र उर्फ विकास पुत्र गुलाब सिंह , पालू उर्फ राजेंद्र पुत्र राजाराम ,धर्मू उर्फ धर्म सिंह पुत्र अमर सिंह ने मिलकर 6 -7 गोवंश काटकर लोडर नंबर यूपी 78 जी. एन. 8196 पर लादकर कानपुर ले जा रहे थे रास्ते में खलकपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिए जाने पर सभी लोग गोमांस से भरे लोडर को छोड़कर भाग गए थे | पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेने आने पर अविनाश गुप्ता को आज पकड़ लिया गया अविनाश गुप्ता द्वारा की गई अन्य गोकशी की घटनाओं को भी स्वीकार किया जिसमें यह गैंग शामिल रहा है |अपराध निरीक्षक प्रभारी अब्दुल कलाम ने बताया कि पकड़े गए अपराधी को आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए गोबध अधिनियम के अन्तर्गत जेल भेजा जा रहा है |