नवागंतुक डीडीएम ने संभाला पदभार, सीडीओ से की शिष्टाचार भेंट

अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के नाबार्ड कार्यों का किया निरीक्षण
सहायता समूह के साथ बैठक करके फूलों की खेती करने वाली महिलाओं से की बात
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
15 मई 2023
#औरैया।
नवागंतुक डीडीएम ने सोमवार को औरैया विकास खंड क्षेत्र के ग्राम लुहियापुर में अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के सहयोग से चल रही नाबार्ड कार्यों में फ्लोरीकल्चर से जुड़ी महिलाओं के साथ बैठक कर विभिन्न प्रकार की जानकारियां ली एवं विजिट किया। अजीविका बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण की मांग की गई। नाबार्ड के जिला प्रबंधक द्वारा सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी।

सोमवार 15 मई को जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक डीडीएम अरुण कुमार ने पद भार ग्रहण करने के बाद आज सोमवार को पहली भेट जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह से की, और विकास खण्ड औरैया में अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति के सहयोग से नाबार्ड के कार्यो को देखा गया। जिसमें लुहियापुर गांव में स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक करके फ्लोरीकल्चर करने वाली महिलाओं से बात की। खेतो का विजिट किया। कृषक उत्पादक संगठन एफ पीओ की प्रगति को देखते हुए महिलाओ से वर्तमान आजीविका और भविष्य की कार्ययोजना के बारे में चर्चा की। महिलाओं ने नाबार्ड से आजीविका बढ़ाने के लिए कौशल विकास एवं तकनीकी ज्ञान के लिए प्रशिक्षण की मांग की है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक अरुण कुमार द्वारा सभी महिलाओ को उत्साह वर्धन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी। सभी महिलाओं ने हृदय से आभार व्यक्त किया।