शराब के नशे में धुत होकर की गाली गलौज व मारपीट

दो लोगों के आयीं गम्भीर चोटें
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
संवाददाता तहसील मैंथा
राकेश कुमार मिश्र
15 मई 2023
शिवली
कानपुर देहात, शराब के नशे में चूर हो कर एक व्यक्ति ने दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज की जिसका विरोध करने पर लाठी डन्डों से पीटकर दो लोगों को गम्भीर रूप से चोटें पहुंचाई हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव ढकना पुरवा बाघपुर निवासी नीरज पुत्र महेश कमल के घर पर विगत 14 मई को रात 10:00 बजे शराब के नशे में धुत होकर दरवाजे पर चढ़कर गांव के ही निवासी राहुल पुत्र कैलाश ने गाली गलौज की | नीरज द्वारा विरोध करने पर राहुल द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए करमचंद पुत्र कृष्ण कुमार तथा नीरज पुत्र महेश कमल को गंभीर रूप से घायल कर दिया | घटना के संदर्भ नीरज द्वारा शिवली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी |