निष्पक्ष चुनाव एवं मतगणना के लिए पत्रकारों ने प्रशासन को दी बधाई

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया
13 मई 2023
#औरैया।
जनपद में संपन्न हुए नगर निकाय के चुनाव में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन निश्चित तौर पर बधाई की पात्र है। इस बार जहां एक ओर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न हुए, वहीं दूसरी ओर मतगणना की ओर मतदाता जिला प्रशासन की और टकटकी लगाए हुए देख रहे थे। कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्या उसी निष्पक्षता और पारदर्शिता से मतगणना भी कराएगा। यह बात पूर्ण रूप से सिद्ध हो गई, कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से पूरी निष्ठा ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ मतगणना कराकर जनता के मन में अपने प्रीति एक बार पुनः विश्वास प्राप्त कर लिया है। औरैया जनपद के तमाम मतदाताओं की ओर से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को ढेर सारी बधाइयां तथा पुलिस के अधिकारियों को भी बधाई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया और उनके तमाम सहयोगी पुलिस जनों को भी बहुत-बहुत बधाई। बधाई देने वालों में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया के लोग शामिल रहे।