उत्तर प्रदेशलखनऊ
जिम्मेदार अधिकारी की बात नहीं सुनी गई तो जनता की कौन सुनेगा

कानपुर देहात ब्रेकिंग
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
टीम
कानपुर देहात
सिकन्दरा
कानपुर देहात
मिट्टी के सौदागरों ने अवैध ढंग से रातों रातों उस सरकारी तालाब की मिट्टी खोदकर बेच डाली जिसमें मत्स्य पालन होना था
अच्छी बात यह है की इस पूरे मामले की शिकायत ख़ुद नगर पंचायत सिकंदरा की अधिशासी अधिकारी ने की
मज़े की बात यह है कि कोई अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई
समस्या यह है कि अब उन मछलियों को क्या होगा जिन्हें उस तालाब में रखकर पाला जाना था
सवाल यह है की जब जिम्मेदार अधिकारी की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो आम जनता की शिकायतों का क्या होता होगा
खनन माफियाओं ने तो सिर्फ सरकारी मिट्टी को ही खोदकर बेचा, लेकिन अधिकारियों ने मामले को जानते हुए भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जबकि शिकायत खुद एक आधिकारी ने की





