हाथ का पंजा चुनाव निशान युवा कर्मठ प्रत्याशी संतोषी का जनसंपर्क अभियान मतदाताओं को रहा है लुभा !

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
नगर पालिका पुखरायॉ में अध्यक्ष पद के कर्मठ, योग्य, लगन शील, शिक्षित, कॉगेस की प्रत्याशी संतोषी अपना चुनाव निशान हाथ का पंजा लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। प्रत्याशी संतोषी ने अपने तूफानी जनसंपर्क के दौरान बताया कि हमारा मुख्य चुनावी मुद्दा सिर्फ नगर पालिका पुखरायॉ के शानदार विकास का होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास,विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, गरीबों को न्याय दिलाना हमारे कार्यों की प्रथम वरीयता होगी मतदाताओं का रुझान दिनोंदिन चुनाव निशान हाथ का पंजा की ओर निरंतर बढ़ रहा है। मंगलवार को कायांलय उद्घाटन के दौरान कहीं इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव नरेश कटिहार मीडिया सेल प्रभारी अंकित तिवारी मदन मोहन शुक्ला शैलेंद्र चतुर्वेदी नितिन सचान सूबेदार संखवार समीम कुरेशी राधा कृष्ण दीक्षित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे