उत्तर प्रदेशलखनऊ
तमंचा कारतूस सहित जिला बदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
01 मई 2023
#फफूँद,औरैया।
छह माह के लिए जिला बदर होने के बाद भी घर में रह रहा था युवक, पुलिस को इसकी जानकारी होने पर आरोपी को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फफूँद पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव नगला पाठक में छापा मार कर जिला बदर अपराधी मयंक पाठक पुत्र रामजी लाल पाठक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि नगला पाठक गांव निवासी मयंक पाठक पुत्र रामजी लाल पाठक को 28 फरवरी 2023 को डीएम ने दोनों के खिलाफ छह माह के लिए गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी। उसके बाद भी दोनों चोरी छिपे घर पर रहकर आपराधिक गतिविधियों की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर मयंक पाठक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया गया है।