औरैया का गौरव माधव हैप्पी ओल्ड एज होम में बुजुर्गों का बढ़ाया सम्मान

माधव हैप्पी ओल्ड एज होम औरैया में बूढ़े दांतों से फिंगर चिप्स सहित कई फास्ट फूड सामग्रियों का लिया बुजुर्गों ने आनंद
जीटी-7, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
02 जनवरी 2024
#औरैया।
एक जनवरी को माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में नए वर्ष के शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम के समस्त वृद्ध जनों ने चाट, मोमोज, फिंगर चिप्स, पानी के बताशे आदि का भरपूर लुफ़्त उठाया क्योंकि माना ये जाता है कि आज कल के नौजवानों को ये सब पसंद आता है, परंतु वही माधव हैपी ओल्ड एज होम में रहने वाले वृद्धजन किसी नौजवान से कम नही है।
सोमवार को नव वर्ष के अवसर पर सभी बुजुर्गों ने अपनी इच्छा व्यक्त की कि नव वर्ष पवित्र एवम् पावन अवसर पर हम सभी फास्ट फूड का आनंद लेंगे। उसके पश्चात फास्ट फूड की ठेली मंगाकर सभी बुजुर्ग जनों को एक-एक करके खिलाया जा रहा था, उसी में ये नजारा देखते ही बन रहा था कि कितने आनंद के साथ सभी लोग अपनी-अपनी इच्छा से कोई फिंगर खा रहा है तो कोई मोमोज का आनंद ले रहा है, तो कोई पानी के बताशे का लुफ्त उठा रहा है। इसी के साथ-साथ नजारा बहुत ही मनमोहक था कि जैसे बारात में सभी लोग आनंद उठाते है। ठीक उसी प्रकार का ये बरातियों जैसा मनमोहक दृश्य लग रहा था। इसी के साथ सभी वृद्धजनों ने एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं एवम् बधाइयां दी। साथ ही ईश्वर से कामना की हम सभी ऐसे ही हमेशा खुश रहे और सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहे। इसी के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धाश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल लेखाकार हिमांशु मिश्रा, हरदीप, सत्यम अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।