उत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता के कार्यालय का हुआ उद्घाटन !

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
01मई 2023

#औरैया।

11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप गुप्ता के चुनाव कार्यालय का सोमवार को विधायक प्रदीप यादव ने बाबा भीमराव अंबेडकर एवं अन्य चित्रों पर पुष्प अर्पित करके व फीता काटकर उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के मौके पर सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता औरैया नगर का विकास करना है, सड़क, बिजली, पानी, सीवर, स्ट्रीट लाइट, पार्क आदि की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
आगे श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। विकास कार्य कराकर प्रदेश में औरैया नगर को सर्वोच्च स्थान मिल सके, में सभी के सुख दुख में भी सदैव शामिल रहा हूं ऐसे में यदि मुझे आपका वोट रूपी आशीर्वाद मिलता है और वचन देता हूँ कि नगर के लोगों की भावनाओं की कसौटी पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। इस उद्घाटन अवसर पर सपा के कद्दावर नेता प्रभाकर पांडेय, पूर्व मंत्री मोहम्मद इरशाद अहमद, जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम,पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू यादव, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, सपा नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता, व्यापारी नेता बृजेंद्र गुप्ता, विश्वनाथ सिंह सेंगर, सुदीप चतुर्वेदी, किशोर यादव, अवधेश भदौरिया, देवेश शाक्य, ओम प्रकाश ओझा, अनुज यादव, अमित यादव, संतोष यादव, नन्हू यादव, शरीफ खान, बबलू यादव सहित भारी संख्या में उनके समर्थक महिलाये भी मौजूद रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button