उत्तर प्रदेश

फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

-माता पिता की मौत के बाद से अकेला रहता था युवक
जीटी -7, सुनील कुमार ओझा संवाददाता तहसील अजीतमल ब्यूरो रिपोर्ट। 14 जुलाई 2024
#अजीतमल,औरैया। अयाना थाना क्षेत्र के कोठी दासपुर में रविवार दोपहर को एक युवक का शव घर के कमरे में फंदे पर लटकता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
. कोठीदासपुर निवासी अतुल कुमार 19 कर्नाटक में एक होटल पर काम करता था। उसकी मां पुष्पा की मौत 15 साल पहले हो गई थी। इसके तीन साल बाद पिता की भी मौत हो गई थी। तीन माह पहले वह अपने चाचा अशोक बाबू की बेटी की शादी में आया था। रविवार दोपहर को खाना के लिए बुलाने पहुंचे चचेरे भाई शीलू को उसका शव कमरे के बयालों में रखी धन्न पर पेंट-शर्ट के फंदे से लटकता मिला। चीखने पर पहुंचे परिजन ने जीवित होने की आशंका पर शव को फंदे से उतार लिया। अनहोनी पर चाचा अशोक बाबू, सुरेश बाबू सहित परिजन रोने लगे। ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार की सूचना पर पहुंचे सीओ अजीतमल राममोहन शर्मा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटना स्थल की जांच-पड़ताल कर फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। जांच में पुलिस को मृतक की पैंट की जेब में भांग की गोलियां मिलीं हैं। शीलू ने बताया कि भाई शनिवार को नौकरी पर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद देर रात को वह घर लौट आया था। सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि परिजन के अनुसार मृतक नशे का आदि था। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button