नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार भाजपा प्रत्याशी ने दिया बेतुका बयान

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर, 29 अप्रैल । निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच प्रत्याशियों के कुछ ऐसे बयान जो उनकी पार्टी को नुकसान दे सकते हैं लगातार आते दिखाई दे रहे हैं। इस कड़ी में कानपुर की शिवराजपुर नगर पंचायत से भाजपा से चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी ने भी ऐसे ही कुछ शब्दों को बोल दिया है जिससे समस्या हो सकती है।

कानपुर नगर में दूसरे चरण में 11 मई को निकाय चुनाव होने हैं। जिसको लेकर कहीं न कहीं सभी राजनीतिक पार्टी अपने अपने स्तर पर लड़ाई लड़ रही है। वहीं इसी कड़ी में कानपुर शिवराजपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहीं भाजपा की प्रत्याशी गीता गुप्ता का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस बयान में वो साफ यह कहते दिखाई दे रही हैं की जो भाजपा की योजनाएं हैं लोगों को नही मिलीं उनको दिलाएंगे । वहीं उनका यह भी कहना है कि पात्रों को सरकार की योजनाएं नही मिली हैं। हालाकिं की यह शब्द निकल भी सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस बयान से पार्टी की छवि में नुकसान जरूर हुआ है। वायरल वीडियो के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि अब अन्ना पशुओं को नगर पंचायत की गौशालाओं में नहीं भेजा जाएगा,