167 लाख खर्च के बाद भी नही मिल रहा है शुद्ध जल

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड सरवनखेड़ा के बिल्टी ग्रामीण पेयजल विज्ञान का किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं नल से जल पीकर पानी की गुणवत्ता की जांच की, पानी के जल में खराबी पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी का हुआ पारा गरम
मुख्य विकास अधिकारी ने अंतिम रूप से चेतावनी देते हुए पानी के जल की शुद्धता की जांच कराए जाने के दिए निर्देश
ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाना हमारी प्राथमिकता:-मुख्य विकास अधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने कानपुर देहात द्वारा जनपद कानपुर देहात के विकास खण्ड सरवनखेड़ा की बिल्टी ग्रामीण पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। जिसकी अनुमानित लागत रू0 167.94 लाख है तथा अब तक व्यय की गयी धनराशि रू0 17 लाख है।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण में निर्देश दिये गये है कि उक्त पेयजल योजना को कार्यदायी संस्था- मैं0 इण्डियन ह्यूम पाइप कंम्पनी लि0 द्वारा लगभग 08 माह का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी वर्तमान तक निर्माण कार्य 70ः%हो पाया है जिस पर विकास्वा अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश और मौके पर विकास अधिकारी के द्वारा स्वंय नल से जल को पीकर गुणवत्ता का जाँच किया गया जिसमें शुद्धता की कमी पायी गयी एवं ग्रामीणों से बात करने पर पाया गया कि नियमित रूप से जल कि पूर्ति नही हो रही हैै जिसपर विकास्वा अधिकारी के द्वारा गुणवत्ता में सुधार एवं जल कि पूर्ति सुबह 2 घण्टे और शाम को 1 घण्टे के लिए अनिवार्य करने का सख्त निर्देश दिये गये। प़ाइमरी स्कूल व आंगनवाड़ी में कनेक्शन न पाये जाने पर विकास अधिकारी के द्वारा रोष्ट प्रकट किया गया साथ ही स्कूल और आंगनवाड़ी में कनेक्शन देने के लिए भी सख्त निर्देश दिये।