बिधूना में कुछ भाजपाई भी अध्यक्ष पद के दावेदारों के पक्ष में बदलते दिखते आस्था !

भाजपाइयों ने आस्था बदली तो भाजपा प्रत्याशी को हो सकता है नुकसान
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 अप्रैल 2023
#बिधूना,औरैया।
बिधूना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के चुनाव दौरान तथाकथित भाजपाइयों द्वारा आस्था बदलने के मिल रहे संकेतों से चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कुछ न कुछ नुकसान होने की आशंका बढ़ रही है वहीं चुनाव बाद आस्था बदलने वाले तथाकथित नेताओं को सत्ताधारी पार्टी भाजपा के कोप का शिकार होने की बात पर भी क्षेत्रीय राजनैतिक विश्लेषक अभी से सवाल उठाते नजर आ रहे हैं यदि सत्ताधारी पार्टी भाजपा के कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा अपने अन्य चहेते प्रत्याशियों के समर्थन में आस्था बदलने का यदि इसी तरह सिलसिला जारी रहा तो भाजपा प्रत्याशी की चुनावी डगर कठिन होने की भी बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बिधूना नगर पंचायत के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है किंतु अभी तक राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी समर में कूद चुके हैं और देखने में आ रहा है कि इन कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के भी तथाकथित नेता अपनी आस्था बदल कर निर्दलीयों के पक्ष में सरेआम खड़े दिखने लगे हैं, जिससे इन तथाकथित निर्दलीय प्रत्याशियों को जहां मजबूती मिलने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है, वहीं सत्ताधारी पार्टी में रहते हुए भी अध्यक्ष पद पर अपने मनमाफिक निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर खड़े होने वाले तथाकथित भाजपाइयों के कारण नगर पंचायत में चुनावी समर में कूदने वाले भाजपा प्रत्याशी को जहां कुछ न कुछ नुकसान पहुंचने की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं नगर की राजनीति का बारीकी से परख करने वाले राजनीतिक विश्लेषकों का भी मानना है कि भाजपा के कुछ तथाकथित नेताओं के जिस तरह से अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने समर्थकों के पक्ष में आस्था बदलने के चल रहे सिलसिले से यदि चुनाव प्रचार शुरू होने तक इस पर विराम ना लगा तो भाजपा प्रत्याशी की चुनावी डगर कठिन होने की संभावना तो बनेगी लेकिन आस्था बदलने वाले तथाकथित इन भाजपाइयों को क्या फायदा क्या नुकसान होगा इस पर फिलहाल कुछ कह पाना कठिन है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा भी अब नए जमाने की भाजपा है यह अब जगजाहिर है यह अब भाजपा की खिलाफत करने वालों को भी एक बार अवश्य समझने का प्रयास जरूर करना चाहिए।