उत्तर प्रदेशलखनऊ
खेत के बटवारे को लेकर भाइयों में हुई मारपीट

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
16 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत औंगी गाँव में खेत के बटवारे के कारण भाइयों में मारपीट का मामला सामने आया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव औंगी थाना शिवली कानपुर देहात निवासी राकेश निषाद पुत्र अशर्फीलाल का अपने पिता से खेत के बटवारे के विषय में विवाद हो रहा था, तभी उसका भाई बालक भी वही आ गया, वाद विवाद बढ़ने पर आपस में मारपीट हो गई जिससे राकेश के सिर व हांथ में चोंट लगी है | घटना के संदर्भ में राकेश निषाद द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया है अग्रिम कार्यवाही के लिए घटना की जांच कराई जा रही है |






