उत्तर प्रदेशलखनऊ

निकाय चुनाव की सरगर्मियां हुईं तेज
सभी भावी प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारियों में जुटे !


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
14 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, आगामी निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर देने के उपरांत
निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य पद पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के बीच सुगबुगाहट बढ़ने लगी है। न्यायालय के निर्देश के बाद चुनाव आयोग आरक्षण घोषित किए जाते ही दावेदार अपने अपने आंकड़ों के आधार पर तैयारी करने में जुटे हुए हैं। शिवली नगर पंचायत का अध्यक्ष पद अनारक्षित घोषित किए जाते ही सामान्य वर्ग के प्रत्याशी काफी जोर-शोर से चुनावी तैयारी करने में जुटे हुए हैं ,अभी तक भले ही किसी भी दल ने अपने प्रत्याशी घोषित न किए हो लेकिन सबसे अधिक दावेदार भाजपा में नजर आ रहे हैं। भाजपा से टिकट पाने के लिए जहां पुराने कार्यकर्ता जोर आजमाइश कर रहे हैं वही अन्य दलों को को छोड़कर कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए कुछ लोग भी अपनी दावेदारी मजबूत मानकर रात दिन मतदाताओं के बीच बैठक करते नजर आ रहे हैं,यही वजह है कि नए एवं पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच टिकट को लेकर गुट बंदी साफ नजर आ रही है। इस समय अध्यक्ष पद से लेकर सदस्य पद के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। शिवली नगर पंचायत के चुनाव को लेकर सबसे अधिक प्रचार- प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है।
बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर न्यायालय के निर्देश पर चुनाव आयोग द्वारा अध्यक्ष पद के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दिए जाने के बाद चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे तेज होती चली जा रही हैं। चुनाव आयोग द्वारा सीटों का आरक्षण घोषित कर दिए जाने के बाद चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। चुनावी तिथियां घोषित होते ही अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के दावेदार पूरी तरह से जोर आजमाइश करने में लगे हुए हैं। इन दिनों हालात यह है कि शाम के समय चुनाव प्रचार करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा आवाज दे दे कर समर्थक इकट्ठा किए जा रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि भले ही किसी भी दल द्वारा अभी तक प्रत्याशी घोषित न किए गए हो लेकिन सबसे अधिक लोग भाजपा से टिकट पाने के लिए प्रयासरत हैं ,वहीं सपा एवं बसपा से फिलहाल इक्का-दुक्का ही दावेदार नजर आ रहे हैं। भाजपा में तो हालात यह है कि भाजपा के पुराने कार्यकर्ता अपना पक्ष मजबूत मानकर टिकट की लाइन में लगे हुए हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हुए उम्मीदवार भी पूरी ताकत से टिकट की मांग कर रहे हैं। इस बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच गुटबंदी साफ दिखाई पड़ रही है। अब देखना यह है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व वर्षों से पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे अपने पुराने कार्यकर्ताओं पर भरोसा करता है या फिर परिवर्तन के रूप में नवागंतुक पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया जाता है। फिलहाल शिवली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद एवं सदस्य पदों का चुनाव सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाया हुआ है। जहां अध्यक्ष पद के दावेदारों के समर्थक फेसबुक पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं वही सदस्य पद के प्रत्याशी भी पीछे नहीं हट रहे हैं। कस्बे में इन दिनों रात दिन बैठकों का दौर जारी है लोग जोड़-तोड़ की राजनीति करने में जुटे हुए हैं तथा एक दूसरे को कमजोर साबित करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन फिलहाल शिवली की जनता अभी पूरी तरह से मौन धारण किए हुए हैं |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button