उत्तर प्रदेशलखनऊ

परम पूज्य पंकज जी महाराज 15 अप्रैल को पाली,भरथना में सत्संग समारोह में प्रवचन देंगे

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना,इटावा- विश्व विख्यात परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की जन्मभूमि तहसील भरथना के अन्तर्गत ग्राम खितौरा में है, वहाँ स्वामी जी का विशाल भव्य व दर्शनीय मन्दिर बना हुआ है । परम पूज्य सन्त बाबा जय गुरुदेव ने अजीवन अथक परिश्रम करके करोड़ों लोगों का जीवन बदल कर भगवान की भक्ति में लगाया ।
गत 18 मई 2012 को उनके निजधाम गमन के बाद उनके उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज उनके कार्यों को आगे बढ़ाने में निरन्तर लगे हैं।


यह जानकारी देते हुए जय गुरुदेव संगत इटावा के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में परम पूज्य पंकज जी महाराज गत 14 मार्च से प्रारम्भ पूर्वांचल के 33 दिवसीय शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के समापन अवसर पर भरथना से पांच किलोमीटर दूर पाली खुर्द-पाली कला में 14 अप्रैल को सायंकाल पधार रहे हैं।
जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे से आयोजित सत्संग समारोह में परम पूज्य पंकज जी महाराज प्रवचन करेंगे। सत्संग समारोह कार्यक्रम के आयोजकों ने आम जनता से सत्संग में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button