उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्राम खरका की मड़ैया एक घर में लगी आग लाखों का नुकसान

अथक परिश्रम कर ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, मवेशी झुलसे, सामान जलकर राख

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 अप्रैल 2023

#औरैया।

विकासखंड कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरका की मडैयां में सोमवार की सुबह एक मकान में अचानक आग लग गई, जिससे कई मवेशी झुलस गये। इसके साथ ही गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अथक परिश्रम आग पर काबू पाया, लेकिन तब-तक पीड़ित का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। आग बुझाते समय गृहस्वामी व एक पड़ोसी झुलस गया।


कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरका की मडैया में सोमवार की सुबह सुरेंद्र दोहरे जोकि मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। धुंआ एवं जय स्वामी एवं ग्रामीण दौड़ पड़ी उन्होंने अथक परिश्रम करके आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक सुरेंद्र की घर के बाहर बंधी मवेशी भैंस, पडिया एवं दो बकरियां व एक बकरा आग से झुलस चुके थे, वही घर के अंदर रखा खाद्यान्न एवं गृहस्थी का सामान आदि जलकर राख हो चुका था। आग बुझाते समय गृहस्वामी एवं एक पड़ोसी भी झुलस गया। गृहस्वामी सुरेंद्र ने बताया की आग लगने से उसका कमोबेश 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। आग लगने की जानकारी पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। गृहस्वामी ने मुआवजा दिलाए जाने के लिए संबंधित लेखपाल से गुहार लगाई है। लेखपाल ने गृहस्वामी को मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button