उत्तर प्रदेशलखनऊ

हाईटेंशन विद्युत तार से निकली चिंगारी से 50 वीघा लगभग गेहु की खडी फसल जलकर राख !

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटल न्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT0034

बलिया ॥ तहसील क्षेत्र अन्तर्गत नगहर गांव मे बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे के हाईटेंशन के तार टूट कर गिरने आपस मे तार टक्कराने से निकली चिंगारी से खेत मे गेंहू की खडी फसल जलकर राख हो गयी। हाईटेंशन के तार टूटकर गिर जाने से लगी आग की खबर सुनते ही गांव वाले पहुंचे आग बुझाने का अथक प्रयास कर रहे थे देखते देखते आग इतना बिकराल रूप धारण कर लिया कि एक दर्जन से अधिक किसानो का पच्चास बीघा गेहु का खडी फसल जलकर राख हो गया बताते है कि नगहर निवासी शम्भू सिह, डब्बू सिह, मनजीत सिह, हिटलर सिह, बिरेन्द्र् तिवारी हेमन सिह, मुन्ना सिह, हरिनाम सिह,शंकर वर्मा सूर्य नाथ सिंह गम्भीर सिह भगत सिंह दीनानाथ सिंह, सर्वनाथ सिंह, शंकर, वीरेंद्र, कैलाश ठाकुर, रमेश सिंह, सुरेश,  बिहारी सिंह, भरत सिंह, घनश्याम सिंह, भरत, सहित अन्य किसानों की फसलें जलकर राख हो गईं। सैकड़ों ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास के बाद लगभग दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्राम प्रधान प्रभात कुमार ने प्रशासन से पीड़ित किसानों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button