युवती द्वारा छेड़छाड़ करने का लगाया गया आरोप
युवक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 अप्रैल 2023
शिवली कानपुर देहात
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में युवक द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है,जिसकी शिकायत पर युवती के पिता द्वारा युवक के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की 20 वर्षीया युवती के साथ कोतवाली क्षेत्र के ही अंतर्गत एक गाँव के रहने वाले अवधेश पुत्र श्रीकृष्ण कमल द्वारा अक्सर छेड़खानी की जाती थी जिसका कयी बार गाँव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा फैसला करते हुए अवधेश को इन हरकतों पर रोक लगाने की हिदायत दी गई, किन्तु अपनी दबंगई के बल पर वह युवती से अक्सर छेड़छाड़ करता रहता था |एक अप्रैल को सुबह पुनः अवधेश द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ की गई जिसकी सूचना युवती द्वारा घर में परिजनों को दी गई, विवस होकर युवती के पिता द्वारा अवधेश के खिलाफ शिवली कोतवाली में घटना के बावत शिकायती पत्र दिया जिसके आधार पर शिवली कोतवाली में आरोपी अवधेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |