कवि सुरेश फक्कड़ ने शिक्षक व समाजसेवियों का किया सम्मान

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर बारा सगवर समाज के हर क्षेत्र मे कर्मठ व प्रतिभाशाली युवाओं की जरुरत है। ऐसे युवाओं को निखारने मे शिक्षक की अहम भूमिका रहती है। सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो लोगो को बाटने की बजाये जोड़ता है।
उक्त उदगार धानीखेड़ा स्थित कंचन होम्योपैथिक क्लिनिक में समाजसेवी व शिक्षक सम्मान समारोह पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि स्वामी भास्कर स्वरूप ने व्यक्त किये। कार्यक्रम आयोजक कवि सुरेश फक्कड़ ने कहा कि आप अपनी शक्ति का उपयोग सकारात्मक चीजों में लगाओ जिससे हमारा राष्ट्र सम्पन्न होगा। अपना थोड़ा समय निकाल कर समाज के दबे कुचले लोगो के उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने शिक्षकों व समाजसेवियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राजवीर सिंह चंदेल ने किया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या कांती सिंह ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर बाल कवि राम जी व श्याम जी ने अपनी कविता पाठ कर खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर सरस आज़ाद साहित्यकार, ऊदल फ़ौजी, सुरेन्द्र चौहान, शान्ति सिंह, धुनारी लाल, कुमार गुप्त कनौजिया, शिव बहादुर सिंह, अनिल चौहान, चन्द्रभान, डॉ विकास, गंगा सागर, अमरनाथ सिंह आदि शिक्षक व समाजसेवी मौजूद रहे।