उत्तर प्रदेशलखनऊ

शासन प्रशासन की ढिलाई से आवास पीड़ित हुए मायूस।
अभी तक नही की गई जांच

सपेरा समुदाय न्याय की गुहार लगाएगा योगी बाबा से ।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में ग्राम प्रधान दिनेश राठौर द्वारा गरीबों के साथ आवास के नाम पर की गई धोखाधड़ी मामले में अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।पीड़ितों का कहना है कि कई अधिकारियों से शिकायत करने के बाबजूद भी अभी तक कोई जांच तक नहीं की गई ।पीड़ितों के आवास अधूरे पड़े है और उन्हें खुले में परिवार के साथ रात दिन गुजारना पड़ रहा है।मालूम हो कि ग्राम प्रधान ने इन रोज कमाने खाने वाले गरीबों से आवास के नाम पर धोखाधड़ी से तीस तीस हजार रूपये ले लिए और शिकायत करने के बाद भी उन्हें न्याय नही मिला ।जिलाधिकारी महोदय के आश्वासन के बाबजूद भी कोई जांच के लिए नही आया। सभी पीड़ित मायूस है और न्याय के लिए योगी बाबा के दरबार में जायेगे।अब देखना यह है कि पीड़ितों को योगी बाबा से कब तक न्याय मिलेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button