उत्तर प्रदेशलखनऊ
निर्वाचन हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित !

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
11 अप्रैल 2023
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु आयोग द्वारा अधिसूचना दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को निर्गत कर दी गयी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि० / रा०)/ उप निर्वाचन अधिकारी (न०नि०). कानपुर देहात जेपी गुप्ता ने बताया कि उक्त निर्वाचन हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट भवन, माती, कानपुर देहात में की गयी है। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर तथा ई-मेल निम्नलिखित
हैं:- दूरभाष नं०
8429312005, 8429679005, 7523947005 :- व्हाट्स एप्प नम्बर:-9044070030 ई-मेल:-controlroomkndlocalbody@gmail.com।