उत्तर प्रदेशलखनऊ

रसधान चौकी पुलिस ने पकड़ा भैंसों से भरा पिकअप लोडर, दो को भेजा जेल।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
30 मार्च 2023

सिकंदरा कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों व गैरकानूनी अपराधों के खिलाफ मुहिम के दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान चौकी प्रभारी अवनीश वर्मा ने कस्बा क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मुखबिर की सटीक सूचना पर एक पिकअप लोडर में क्रोरता पूर्वक भरकर वध हेतु ले जाए जा रही 7 भैंसों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उपनिरीक्षक अवनीश बर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों मोहम्मद आसिफ पुत्र साबिर व नाजिम पुत्र जाकर निवासी गण बदनपुरा थाना गोहन जनपद जालौन जो पिकअप लोडर में भैंसों को औरैया से लादकर उन्नाव की ओर जा रहे थे। जिसमें 7 भैसों को क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा था। थाना अध्यक्ष संजेश कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि आरोपी पशु तस्करों के गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।वहीं आरोपी वाहन को सीज कर दिया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button