उत्तर प्रदेशलखनऊ

आज घमाई देवी के मंदिर में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया

ग्लोबल टाइम्स 7, 00014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश। * * कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम देवी पुर गाँव में एक प्रसिध्द घमाई देवी का मन्दिर 100 वर्ष पुराना बूजुर्गो ने बताया है और एक प्रसिध्द बात यह भी बताया जाता है कि यह गांव भी देवियों नाम से जाना जाता है देवीपुर गाँव में बहुत से लोगों ने हर साल विशाल प्रदर्शनी भण्डारण किया जाता है जिसमें भगवान शिव आराधना और नव रात्रि मे उपवास रहती है माताऐ व बहने भाई लोग और जावारे भी बोये जाते हैं कुछ भक्ति लोग बाना छेदवाते है जिसकी कामना पूरी हो जाती है भण्डारे में उपस्थित गांव के भक्ति गणों के नाम श्री बृजेन्द्र संखवार, रामबाबू संखवार, रामलखन संखवार, कुलदीप संखवार, सन्दीप कुमार संखवार, संगदीप संखवार, टेकचन्द संखवार, अभिषेक सिंह संखवार, राम सेवक गुप्ता, विमल किशोर गुप्ता पत्रकार, अरूण गुप्ता, शिव शंकर पत्रकार, नीरज गुप्ता छुन्नू लाल, आकाश गुप्ता प्राची गुप्ता ,सुप्रिया गुप्ता, शिवानी देवी, रागिनी देवी आदि लोग उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button