उत्तर प्रदेशलखनऊ
बाथरूम में मिला अधेड़ का शव सनसनी

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमारGT-70029
रसडा़ बलिया
रसड़ा (बलिया) ग्रामसभा छितौनी के दो मंजिलें मकान के मालिक का मकान के बाथरूम में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई विदित हो कि रोज की भाति शुक्रवार की सुबह दूधवाला अशोक चौबे 52 वर्ष निवासी छितौनी को दूध देने के लिए दरवाजे पर पहुंचा आवाज लगाई दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब तक आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़वाई तो बाथरूम में उनका शव मिला, शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई में जुट गई।