जितेन्द्र सिंह कुशवाह(गुड्डू भैया) उ0प्र0 शासन द्वारा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य बनाये गये

GT–7 007
News Network
Anoop gaur
Kanpur dehat
कानपुर देहात।
जनपद कानपुर नगर व देहात के चिर-परिचित व पूर्व अध्यक्ष, कानपुर विष्वविद्यालय छात्र संघ व पूर्व सदस्य जिला पंचायत कानपुर देहात जितेन्द्र सिंह कुशवाह(गुड्डू भैया) को उत्तर प्रदेष शासन ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। उक्त के सम्बन्ध में उ0प्र0 के शासनादेश व अधिसूचना के तहत निबंधक, राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 लखनऊ ने अपने पत्र के माध्यम से अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जनपद औरैया को आदेश निर्गत करते हुये श्री जितेन्द्र सिंह कुषवाह को जनपद औरैया जनपद में कार्यभार ग्रहण कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। उक्त आदेश के क्रम में श्री जितेन्द्र सिंह कुशवाह(गुड्डू भैया) ने औरैया में शपथ लेकर पदभार ग्रहण कर लिया है। बताते चलें कि उक्त आयोग में उपभोक्ताओं की समस्याओं के सम्बन्ध में सभी वादों को दाखिल करने, सुनने व निस्तारण करने के लिये प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला उपभोक्ता आयोग का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष, पूर्व जिला न्यायाधीश तथा 02 सदस्य होते हैं, जिनमें एक महिला व एक पुरूष पदस्थ होता है। जिनका कार्यकाल 04 वर्ष के लिये अथवा 65 वर्ष की आयु तक होता है। जिला उपभोक्ता आयोग में 50 लाख रूपये तक के मुकदमों की सुनवाई होती है। उपभोक्ता आयोग के सदस्यों को उप सचिव के बराबर वेतन व भत्ते देय होते हैं। जितेन्द्र सिंह कुशवाह(गुड्डू भैया) जनपद कानपुर नगर व देहात का जाना पहचान नाम है जो विगत 30 वर्षों से सामाजिक क्रियाकलापों में अपना योगदान दे रहे हैं, जिसके तहत कानपुर देहात जनपद को विकासत्मक स्वरूप प्रदान करने के लिये जवाहर नवोदय, केन्द्रीय विद्यालय को दो पाली में स्थापित/संचालित कराने, भारत तिब्बत पुलिस बल की स्थापना कराने तथा जनपद के प्रमुख रेलवे स्टेशनों रूरा, पुखरायां व झींझक में ट्रेनों का ठहराव कराने तथा कानपुर विश्वविद्यालय को आवासीय शैक्षणिक संस्थान बनाने एवं विकासात्मक धन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण आम जनमानस के बीच साफ स्वच्छ छवि के रूप में पहचान विद्यमान है। गुड्डू भैया ने छात्र जीवन में कानपुर विष्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में अखिल भारतीय छात्र संघ सम्मेलन (विषयक-भारतीय समाज में जातिवाद, सम्प्रदायवाद एवं अलगाववाद के निराकरण में युवकों की भूमिका) आयोजित करने तथा इनकी पत्नी श्रीमती माण्डवी सिंह दो बार ग्राम प्रधान रूरवाहार रह चुकी हैं एवं स्वयं सदस्य जिला पंचायत कानपुर देहात होने के कारण इन्होंने ग्रामीणांचल में काफी विकासात्मक कार्यों को जनपद में विकासात्मक सोंच के चलते कराया है एवं रनियां, जैनपुर औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों एवं आम जनमानस के हितों की रक्षा के लिये हमेषा सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन किया है। गुड्डू भैया पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य रहे हैं। विगत वर्ष उ0प्र0 विधान सभा निर्वाचन के दौरान दिनांक 04 फरवरी 2022 को मा0 आर0पी0एन0 सिंह जी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार ने गुड्डू भैया को भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय में तत्कालीन मा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी जी, अध्यक्ष उ0प्र0 भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी, मा0 अनुराग ठाकुर जी, केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार एवं मा0 दयाशंकर जी, उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 के समक्ष भाजपा में सम्मिलित कराया था गुड्डू भैया ने बताया कि अब वह किसी भी राजनैतिक दल के सदस्य नहीं है वह निष्पक्ष, निर्भीकता, कर्तव्यनिष्ठता एवं ईमानदारी के साथ शासन द्वारा दिये गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।