कंचौसी आयुर्वेदिक अस्पताल बना भ्रष्टाचार का केंद्र
महिला से रूपये लेकर दवा देने का ऑडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी औरैया
कंचौसी नहर बाजार के निकट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान इस समय भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है।इस संस्थान में कार्यरत वार्ड बॉय महिला डॉक्टर के न होने पर खुद ही दवाइयों का वितरण कर रहा है। और सरकार द्वारा पर्चे का निर्धारण शुल्क के बदले यह बार्ड बॉय पांच रुपया से लेकर पचास रूपये तक वसूल करता है जिससे मरीजों में आक्रोश व्याप्त है।एक महिला से पचास रूपये लेकर पंद्रह दिन की दवा दी जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई अभी जांच नही की गई।इस संबंध में जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मरीज द्वारा एक लिखित शिकायत देने के बाद तुरंत कार्यवाही की जाएगी।