श्री नंद निकेतन आश्रम हरिद्वार द्वारा बंथरा बिधूना में लगेगा शिविर
17 से 19 मार्च तक संत गुरु महाराज डॉ विनीत कुमार दीक्षित करेंगे प्रवचन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। श्री नंद निकेतन सत्संग शेरकोट आश्रम गाजीवाली हरिद्वार के तत्वाधान में वार्षिक अध्यात्मिक सत्संग साधना शिविर व भंडारा 17, 18, 19 मार्च 2023 को बंथरा बिधूना में आयोजित होगा। इसमें श्री नंद निकेतन सत्संग शेरकोट आश्रम गाजीवाली हरिद्वार के संत विनीत कुमार दीक्षित व माता अलका दीक्षित द्वारा ध्यान योग कराने के साथ प्रवचन किए जाएंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के मुख्य पर्वेक्षक अभिषेक सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक मंडल के ध्वज सिंह, राम बहादुर सिंह, विजय सिंह, लक्ष्मी सिंह, संतोष सिंह, विनय सिंह, राज प्रताप सिंह के साथ ही व्यवस्थापक मंडल के सदस्य बीपी तिवारी, सुनीता सिंह व डॉ शिव कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दी गई है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक ध्यान योग, 7:30 से 10:30 बजे तक भजन प्रवचन व 10:30 बजे के बाद में प्रतिदिन भंडारा होगा। कार्यक्रम संयोजक मंडल द्वारा क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की भी अपील की गई है।