उत्तर प्रदेशलखनऊ

हमेशा की तरह इस बार भी राजा भइया के नेतृत्व में संपन्न हो रहा 101कन्याओं का सामुहिक विवाह !


प्रतापगढ़ कुंडा


ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश


आपको बता दें प्रतापगढ़ कुंडा के बाहुबली कहे जाने कुँवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया द्वारा लगातार विगत कुछ वर्षों से बराबर यह कार्यक्रम निरंतर चलता आ रहा है,, जिसमें हर वर्ष 101 युगल जोड़ो की शादियां पूरे धूम धाम से अपने मार्गदर्शन में करवाते हैं, जिसमें घरेलू साजो सामान भी शामिल रहता है,, उत्तर प्रदेश के जनता का कहना है,, यह एक सराहनीय प्रयास है।


शादी का सहयोग राशि प्रबंधन!
योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा व राजा भइया यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में आयोजित 101 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम समस्त धार्मिक रीति-रिवाज से 11मार्च 2023को बजरंग महाविद्यालय, कुण्डा में संपन्न होगा। जिसमें 100 कन्याओं का विवाह एवं 1 कन्या का निकाह सम्पन्न होगा। सभी कन्याओं को दहेज में रूप में साइकिल, बेड, बिस्तर, बड़े बक्से , टीवी, आलमारी, श्रृंगार दानी समेत गृहस्थी के हर सामान दिए जायेंगे।
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रघुराज प्रताप सिंह (राजा भइया), एम.एल.सी. अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भइया जी, बाबागंज विधायक मा. विनोद सरोज जी, पार्टी प्रधान महासचिव शैलेंद्र जी एवं महासचिव डॉ. के. एन. ओझा जी के साथ साथ समस्त जनप्रतिनिधि बारात की अगवानी करेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button