उत्तर प्रदेशलखनऊ
मुसलमानों ने अकीदत से मनाया शब ए बारात
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। शब ए बारात के अवसर पर मुस्लिम बन्धुओ ने सैयद के मजारों सहित अपने पूर्वजों के कब्रिस्तान पर चढ़ावा के साथ जाकर सलामती के लिए मन्नते किए. नगर पंचायत मे बाजार के रसड़ा मार्ग के सैय्यद बाबा के मजार सहित मंगलवार को मुस्लिम बन्धुओं ने कब्रिस्तानों मे साफ सफाई के साथ लाईट से सजावट किए तथा हाज़िरी रतजगा करके फातिहा पढ़कर पितरो का जागरण किया. शाम को मगरिब के नमाज अदा करने के बाद मुसलमान समुदाय के लोग इस दिन परिवार के लोग एक साथ इकट्ठा होकर अपे पुरखों के कब्रिस्तान पर पहुँच कर जियारत किए और उनकी मग फितरत के लिए दुआएं की. जबकि मस्जिदों और घरों मे भी खूदा की इबादत मे मशगूल रहे. विभिन्न पकवानों के साथ नियाज फतिहा कराकर तबार्रूक बांटा गया.