मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों के कायाकल्प के संबंध में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिए निर्देश

समस्त विकास खंडों में देहाती मार्ट का आरंभ करते हुए बच्चों हेतु स्वेटर, जूते मोजे इत्यादि की व्यवस्था की जाए-मुख्य विकास अधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
10 नवंबर 2022
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा विकास भवन सभागार कक्ष में विद्यालयों के कायाकल्प के संबंध में समीक्षा बैठक समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ आयोजित की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प में लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी परिषदीय विद्यालय शत-प्रतिशत 31 दिसंबर तक कायाकल्प से आच्छादित कराएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों हेतु दिव्यांग टॉयलेट व रैंप भी सभी विद्यालयों में बनवाएं, वहीं उन्होंने देहाती मार्ट से बच्चों को स्वेटर क्रय किए जाने हेतु समस्त अभिभावकों को जागरूक कर शत प्रतिशत स्वेटर खरीदने के लिए निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वेटर जूते मोजे इत्यादि समय से उपलब्ध कराया जाए, वहीं उन्होंने मिशन शक्ति के तहत बच्चों को जूडो कर्राटे सीखने हेतु कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर पीडी दिनेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।