उत्तर प्रदेशलखनऊ

जीत की खबर पाकर सैकड़ों की तादात में वकीलों ने माला पहनाकर हार्दिक किया स्वागत।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
10 फरवरी 2023

सिकंदरा बार‌ एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में‌ विजई प्रत्याशी ने निकटतम प्रतिद्वंदी को 15 मतों से किया पराजित।

सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा वार एसोसिएशन का चुनाव समूचे दिन चलने के बाद शाम 4 बजे के लगभग चुनाव अधिकारी रामपूत कटियार एडवोकेट शीतल पाल एडवोकेट द्वारा विजई प्रत्याशियों के परिणाम घोषित किए वहीं पर भारी मतों से जीतने वाले विजई प्रत्याशी धर्मवीर सिंह के जीत की खबर पाकर सैकड़ों की तादात में समर्थकों ने गले में माला डालकर हार्दिक स्वागत किया वहीं पर महामंत्री के पद पर 22 मतों से विजई प्रत्याशी शिव स्वरूप कटियार एडवोकेट को समर्थकों द्वारा माला गले में डाल कर स्वागत किया गया। प्राप्त खबरों के अनुसार सिकंदरा बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद से विजई प्रत्याशी धर्मवीर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमर सिंह पाल को मात्र 15 मतों से पराजित किया। जबकि वहीं पर तीसरे नंबर पर रामकुमार तिवारी को मात्र 23 मतों पर संतोष करना पड़ा।उल्लेखनीय जीत की खबर पाकर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता गणों में हर्ष छा गया। अध्यक्ष पद पर विजई प्रत्याशी धर्मवीर ने हमारे संवाददाता को बताया कि सभी वकीलों के न्याय के प्रति संघर्ष करूंगा एवं सिकंदरा बार एसोसिएशन का विकास कर नया आयाम बनाऊंगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button