पूंछतांछ के लिए बुलाए गए पक्ष ने की गाली गलौज व जान से मारने की दी धमकी

पीड़िता ने लिखाया दो लोगों के खिलाफ मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
15 जुलाई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, पूर्व में लिखाए गए मुकदमे के संदर्भ में विगत 13 जुलाई को विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा दोनों पक्षों को शिवली कोतवाली में बुलाया गया था, विवेचक द्वारा दोनों पक्षों से लिखाए गये मुकदमे के विषय में पूछताछ करने के बाद दोनों पक्षों को वापस कर दिया गया,कोतवाली के बाहर निकलने के बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई, पीड़िता द्वारा शिवली कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त विवरण के अनुसार गाँव अड़नपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासिनी सख्ती देवी उर्फ सरला देवी पत्नी फूलसिंह तथा उनके भाई ने गाँव राजेन्द्र नगर थाना सिकंदरा कानपुर देहात निवासी मनोज कुमार पुत्र रघुनाथ के खिलाफ शिवली कोतवाली में दो अलग अलग मुकदमे दर्ज कराएंगे थे जिनकी विवेचना के लिए विवेचक द्वारा 13 जुलाई को कोतवाली शिवली में दोनों पक्षों को बुलाया गया था | पूंछतांछ हो जाने उपरांत दोनों पक्ष बाहर आकर पुनः विवाद करने लगे जिस पर मनोज कुमार तथा उनके साथ आये गाँव उतमापुर भन्डरिया जिला औरैया निवासी राहुल पुत्र अमर सिंह ने मिलकर सरला देवी के साथ गाली गलौज करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से चले गए | पीड़िता द्वारा इस घटना से भयभीत हो कर अपनी सुरक्षा की दृष्टि से शिवली कोतवाली में इन दोनों लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु मुकदमा दर्ज कराया गया है |





