उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षक ने पड़ोस से कम्पोस्ट खाद और तालाब से मिट्टी लाकर ऊसर भूमि को बना दिया उपवन

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
अकबरपुर

रूरा कानपुर देहात _ जब कोई अंतर्मन में कुछ अच्छा करने की ठान लेता है तो मंजिल अवश्य मिलती है जी हां हम बात कर रहे हैं पर्यावरण मित्र विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित की जिन्होंने अपने प्रधानाध्यापक शनेद्र सिंह तोमर के साथ मिलकर उक्त विद्यालय को आकर्षक उपवन बना दिया है.


शुरुआत में यह काम आसान नहीं था परंतु उन्होंने स्वयं फरुआ चला कर एवं उसर भूमि में नालियां बनाकर जमीन को रिचार्ज किया जिससे उसर भूमि का नमक नीचे चला गया और भूमि उपजाऊ हुई साथ ही ऊसर भूमि हटाकर तालाब की मिट्टी गड्ढों में डालकर एवं पड़ोसी से कंपोस्ट खाद लाकर जब पौधारोपण किया तो आकर्षक परिणाम मिले जहां एक भी पौधा नहीं था वहीं आज अमरूद,आम,नीम,बरगद, जामुन पीपल कनेर,केसिया,अर्जुन,गुलाब पंचमुखी गुड़हल,जामुन तथा भुसावली केले के साठ पेड़, शिवबबूल,अमरूद के पैंसठ पेड़ सहित तीन सौ ग्यारह पौधों के साथ ही अनेक औषधीय पौधे एवं दस मोर सहित अनेक प्रकार के पक्षी रहते हैं पर्यावरण संरक्षण के लिए नवीन कुमार दीक्षित को उक्त ममस्पर्शी राष्ट्र हितैषी कार्यों के लिए उप्र, मध्य प्रदेश, नेपाल के राज्यपाल तथा उपमुख्यमंत्री बिहार श्रीमती रेनू देवी सम्माननित कर चुकी हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button