उत्तर प्रदेशलखनऊ

पिता से हुए विवाद के बाद पुत्र की गोली लगने के हुई मौत

होली जलने से कुछ पहले हुई इस हृदय बिदारक घटना से घर में मचा हाहाकार

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सरैंयां गाँव में हुई हृदय बिदारक घटना से होली के त्योहार की खुशियाँ मातम में बदल गयीं , पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है, घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की बारीकी से छान बीन करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरैंयां गाँव निवासी 35 वर्षीय रघुपाल सिंह उर्फ मोनू अपने पिता के साथ खेती करता था,सम्पत्ति के बटवारे को लेकर पिता से अक्सर विवाद होता रहता था ,मृतक की पत्नी राधा देवी ने बताया कि आज भी सम्पत्ति के बटवारे पर अपने पिता देवेंद्र सिंह से विवाद होने पर पिता द्वारा आवेश में चलाई गई गोली से पुत्र रघुपाल सिंह उर्फ मोनू की मौके पर ही मौत हो गयी, गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकल कर देखा तो रघुपाल सिंह उर्फ मोनू मृत पड़े थे घटना से व्यथित माँ बीना देवी,पत्नी राधा देवी बेटा शिवा बेटी अंशिका और माही तथा भाई बीरू शव से लिपट कर रो रहे थे | घटना की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद हत्या में प्रयुक्त डबल बैरल बंदूक अपनी कस्टडी में ले ली गयी , जिसका लाइसेंस पिता देवेंद्र सिंह के नाम है,घटना के बाद से हत्यारा पिता फरार है जिसकी तलास पुलिस द्वारा की जा रही है ||इस लोमहर्षक घटना के कारण घर में कोहराम मच गया है, होली जलने के कुछ समय पहले हुयी इस घटना से पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है तथा फरार हुए हत्यारोपी की तलाश की जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button