उत्तर प्रदेशलखनऊ

वास्तविक हैंडपंप रीबोर की स्थिति को ज्ञात करते हुए हैंडपंप रीबोर का कार्य शीघ्र कराएं पूर्ण:-मुख्य विकास अधिकारी

हीट वेब एक्शन प्लान के तहत बढ़ती गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

15 अप्रैल 2023

हीट वेब एक्शन प्लान के तहत बढ़ती गर्मी में पेयजल की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में पेयजल की समस्या रहती है, ऐसे में जो हैंडपम्प रिबोर की स्थिति में है उसको चेक करा कर रिबोर कराएं, यह भी कहा कि ब्लॉक वाइज एक रजिस्टर बनाएं जिस पर नोट करते रहें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कितने ऐसे हैंड पंप है जिसको रिबोर कराने से पानी आ जाएंगा इसे सुनिश्चित कराएं साथ ही इसके अलावा जिस ब्लॉक में समस्या है उसका समाधान कराएं।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए है कि इस सम्बन्ध सभी खंड विकास अधिकारियों से डाटा कलेक्ट कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी तक एक्टिव रहने की जरूरत है किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जहां हैंडपंप खराब है उसको मरम्मत कराकर चालू कराएं एवं टैंकर की व्यवस्था एक्टिव रहनी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए है कि रनियां औधोगिक क्षेत्र के कारण लाल पानी की समस्या का त्वरित निदान किया जाए साथ ही सूखे हुए तालाबों में पुनः जल भराव किया जाए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button