उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर में मिडडे मील में मेनू के अन्तर्गत खाना नहीं बनाया जाता और अनियमिताएं दिखी !

ग्लोबलप्राटाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात !

प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर ब्लॉक मलासा कानपुर देहात मे मिड डे मील में मेनू के अन्तर्गत खाना नहीं बनाया जाता है जिसमें आज मंगलवार को दाल चावल बनता वह नहीं बनाया गया जब पत्रकार ने पूछा आज क्या मेनू तो बताया नहीं और बोली की तुम कौन होते हो पूछने वाले और जाओ जो कुछ करना हो कर लो जाकर हम किसी अधिकारी को नहीं डरते हैं, ज्यादा करोगे तो गलत तरीके से फसा देगे यह शिक्षामित्र विवेक द्विवेदी ने कहा कि हम किसी भी अधिकारी को नहीं डरते हैं और सहायक शिक्षिका अनामिका ,और शिक्षामित्र रमाकांती यह तीन उपस्थित रहे, प्रधानाध्यापिका रचना सचान वह छुट्टी पर है, प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर में टोटल बच्चे 31 हैं, ज्यादा लेने पर 17 बच्चे उपस्थित मिले और 14 बच्चे अनुपस्थित मिले।

सौचालय में गंदगी फैली हुई थी, कक्षा चार और पांच के बच्चे हिंदी नहीं पढ़ पाते हैं सही से मोम मात्राओं का मात्राओं का ज्ञान नहीं है, गणित में भी सवाल बच्चे नहीं हल कर पाये थे भाग का सवाल नहीं हल कर पाए थे 4 और 5 के बच्चो का भविष्य ख़तरे में पड़ता दिखाई दिया, विद्यालय के सामने कूड़ा पड़ा मिला जब पत्रकार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय महोदया को फोन करके सूचना दी गई जब बेसिक शिक्षका अधिकारी डा0 रचना शुक्ला ने निरीक्षण किया जिसमें यह खामियां पाई गई और रचना शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान बताया कि बच्चों कि शिक्षा बहुत कमजोर है गणित और हिंदी में और 31 बच्चों में 17 बच्चे उपस्थित पाए गए और 14 बच्चे अनुपस्थित पाए गए साफ सफाई के शौचालय पर गंदगी दिखी विशेष ध्यान दिया जाए मिड डे मील में खाना को मेनू के आधार पर बनाया जाए और पढ़ने मे टीचर ध्यान दें , सरकार से आदेश किया जाये ,कि इस विद्यालय में हर सप्ताह जांच की जाए विशेषकर मिड डे मील में मेनू के अन्तर्गत खाना नहीं बनाया जाता है खाने पर ज्यादा ज्यादा जांच की जाए ऐसी कहानियां देखने पर बच्चों का भविष्य खतरे में होने की संभावना

Global Times 7

Related Articles

Back to top button