उत्तर प्रदेशलखनऊ

देवास जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यवाही लगातार जारी, खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे


ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास, देवास म.प्र.

दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ मे होने वाली मिलावट की रोकथाम के लिए जिले में अभियान लगातार जारी रहेगा

देवास 06 मार्च 2023/ अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन देवास श्रीमती निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत एवं होली के त्यौहार के अवसर पर आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस के लिए जिला देवास में दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों मावा, पनीर, घी, दही एवं मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट की रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में दल द्वारा मॉ कृपा मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्टस हाटपिपल्या से दुध, घी, बटर, विश्वकर्मा किराना से मधुसुदन घी, सौरभ घी, अरिहंत मिल्क पावडर, मॉ उमिया डेयरी से मावा के नमूने लिये गये। सवेरा डेयरी कार्नर बस स्टेंड देवास से दूध, मनकामनेश्वर दूध डेयरी सनसिटी-2 देवास से घी, जय श्री कृष्ण दूध भंडार राम नगर एन एक्स विकास नगर से घी, न्यू गणेश मिल्क पाईंट, राम नगर एन एक्स विकास नगर से अमूल गोल्ड पाश्चुराईज्ड फूल क्रीम मिल्क, रतन श्री पोहे वाला साधना स्वीट्स कवि कालिदास मार्ग पुराना बस स्टेंड देवास से मावा के लड्डू लिये गये। अपना स्वीट्स देवास से लस्सी का नमूना लिया गया। गंगा दूध डेरी चापड़ा से दूध, घी एवं सांची चिलिंग सेंटर चापड़ा से दूध, मिल्क कलेक्शन एवं चिलिंग सेंटर चापड़ा तहसील बागली से नमूने जांच के लिए लेकर नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को जांच के लिए भेजे,,नमूना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगामी कार्यवाही की जावेगी। होली के त्यौहार के अवसर पर मिठाई विक्रेताओं से यह भी अपील है की मिठाइयों में किसी भी प्रकार की नशीली वस्तु भांग इत्यादि मिलाकर विक्रय ना करें। दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ मे होने वाली मिलावट की रोकथाम हेतु सतत् अभियान जारी रहेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button