उत्तर प्रदेशलखनऊ

पारिवारिक कलह से उपजे अवसाद में युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

मौके पर हुई मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, पारिवारिक कलह से व्यथित होकर अवसाद में आए युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूद कर अपना जीवन समाप्त कर लिया , सुबह जानकारी होने पर युवक घर में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस पनकी ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली के अन्तर्गत अनूपपुर असयी गाँव निवासी अजीत पाल पुत्र राजबहादुर का विवाह गाँव सगिनपुरवा थाना विधवा कानपुर नगर निवासी महेश पाल की पुत्री मालसा उर्फ सीता के साथ लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था, कुछ समय बाद पति पत्नी में वैचारिक मतभेद होने के कारण आपस में मनमुटाव झगड़ा होने के साथ साथ अजीत पाल द्वारा मारपीट भी की जाने लगी और पत्नी पर अपने घर से धन लाने का दबाव भी बनाया जाने लगा जिसपर सीता द्वारा अपने पिता को सूचना दी गई और पिता द्वारा आपस में समझौता भी कराया गया, किन्तु कुछ समय बाद अजीत पाल द्वारा पुनः मारपीट की जाने लगी, एकबार तो अजीत पाल द्वारा सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी को निर्वस्त्र करके पीटा जिस पर मालसा उर्फ सीता द्वारा शिवली कोतवाली में 21 नवम्बर 2022 को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा अजीत पाल तथा उनके परिवार वालों पर लिखाया गया था, जिस कारण से सम्भवतः अजीत पाल अवसाद में चला गया, उसी अवसाद की वजह से उसने मैंथा रेलवे स्टेशन से कुछ आगे पुर्व में किसी ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी,ट्रेन से कटे शव की पहचान अजीत पाल पुत्र राजबहादुर गाँव अनूपपुर असयी थाना शिवली कानपुर देहात के रूप में हुई, अजीत की मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया माँ उमाभारती, पिता राजबहादुर, बहन लक्ष्मी तथा भाई सोनू के रो रो कर बुरा हाल था, सूचना पर पहुंची जी. आर. पी. पनकी द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button