उत्तर प्रदेशलखनऊ

मोटी कमाई को लेकर अवैध प्लाटिंग के गोरखधंधे पर नहीं लग रहा अंकुश !

उपजाऊ जमीन पर मंडरा रहे संकट के बादल बुद्धिजीवी चिंतित

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। मोटी कमाई के चक्कर में नियम कानून को ठेंगा दिखाकर बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बों में अवैध रूप से बिना सरकारी अनुमति के नियम कानून को धता बताते हुए कृषि उपयोगी उपजाऊ भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग का गोरखधंधा जोरों पर जारी है जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचने के साथ ही कृषि भूमि का रकबा भी लगातार घटने से क्षेत्रीय बुद्धिजीवी बेहद चिंतित है। बिधूना नगर के साथ ही अछल्दा सहार नेविलगंज रुरुगंज उमरैन ऐरवाकटरा बेला याकूबपुर कुदरकोट वैवाह सरायं प्रथम रठगांव कीरतपुर आदि कस्बों में अवैध प्लाटिंग के गोरखधंधे में संलिप्त धंधेबाज बिना किसी सरकारी अनुमति के कृषि योग्य उपजाऊ भूमि पर अवैध रूप से नियम कानून को ठेंगा दिखाकर प्लाटिंग के नाम पर मोटी कमाई करने में जुटे हुए हैं।
इस समय क्षेत्र में आलम यह है कि ठेकेदार हों नेता प्रभावशाली दवंग हर किसी को इस प्लाटिंग के धंधे में ही मोटी कमाई नजर आ रही है। किसानों को पैसे का लालच देकर प्लाटिंग के धंधेबाज उपजाऊ भूमि को खरीदने में लगे हुए हैं। क्षेत्र में इतनी तेजी से प्लाटिंग का गोरखधंधा चल रहा है उससे कुछ समय तक यदि यही हालत रही तो उपजाऊ कृषि भूमि प्लाटिंग की भेंट चढ़ने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है और इसके चलते निकट भविष्य में खाद्यान्न का गंभीर संकट पैदा होने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है। यह अवैध प्लाटिंग के धंधेबाज ग्राहकों को लुभाने के लिए सड़क बिजली पानी की व्यवस्था का झांसा देकर धड़ल्ले पर उन्हें अपने माया जाल में फंसा रहे है। हालांकि प्रशासन के प्लाटिंग के नियम भी निर्धारित है इसके तहत प्लाटिंग के पहले भूखंड का नक्शा पास कराना व प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होता है वही प्रॉपर्टी डीलर के पास लाइसेंस भी होना जरूरी है लेकिन इस क्षेत्र में यह सारे नियम धूल चाटते नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय जागरूक लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग के गोरखधंधे पर रोक लगाए जाने को लेकर लगातार मांग किए जाने के बावजूद संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के चलते धंधेबाज बेखौफ होकर अवैध प्लाटिंग को अंजाम देने में लगे हुए हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button