सीडीओ,आईएएस बीडीओ व आईएएस एसीपी ने विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को दिये उपहार व आशीर्वाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर बधुओं का हुआ पाणिग्रहण संस्कार
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
डिजिटल मीडिया प्लैटफॉर्म
प्रभाकर अवस्थी
शिवराजपुर।
गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 98 जोड़ो ने एक दूसरे का हाथ थामते हुए जीवनसाथी बने।
मंगलवार को राम सहाय डिग्री कॉलेज पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आयोजन में सीडीओ सुधीर कुमार, शिवराजपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता,ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए। सभी गरीब परिवारों के जोड़ो को आशीर्वाद दिया।
शिवराजपुर ब्लॉक प्रमुख शुभम बाजपेई ने इस सामूहिक विवाह की सराहना करते हुए सभी गरीब परिवारों के जोड़ो को आशीर्वाद दिया।

वही मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया की सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विवाह समारोह में शिवराजपुर ब्लाक के( 39)जोड़े कल्याणपुर ब्लाक के (23) जोड़े,चौबेपुर ब्लाक के (18) साथ ही नगर पंचायत शिवराजपुर के (1),नगर पंचायत बिल्हौर (1) जोड़े थे जिनमे (10)अल्पसंख्यक थे। इन सभी को सरकार की तरफ से 51 हजार रुपए की धनराशि में से 31 हजार रूपए युवती के बैंक खाते में पहुंचे है। 10 हजार रुपए में घर का सामान और 6 हजार रुपए में से पंडित,टेंट,खाना,और अन्य खर्चे जोड़े जाते है।

विकास खंड में आयोजित विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के बारे में
एडीओ समाज कल्याण साधना यादव ने बताया की तीनो ब्लाक को मिलाकर 98 जोड़ो ने एक दूसरे के हुए है। इन सभी को 51 हजार रुपए की धनराशि में सभी को घर में उपयोग किए जाने वाला सामान दिया जाता है।
जहां कार्यक्रम के दौरान एसीपी आईएएस कानपुर आईएएस सिखा जी, संयुक्त बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह यादव,व एडीओ पंचायत सुरेश कुमार वर्मा , खंड विकास अधिकारी बिल्हौर अनिल कुमार यादव आदि के द्वारा
सामूहिक विवाह में शामिल होकर एक दूसरे के बंधन में बंधे जोड़ो को घर में उपयोग होने वाले उपहार देकर आशीर्वाद दिया।
