वित्तीय अनियमितताओं तथा गोवंशों की बदतर हालात की शिकायत पर किया अचौक निरीक्षण

बी. डी. ओ. मैंथा महिमा विद्यार्थी द्वारा पायी गयीं अनियमितताएं
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
23 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात,केंद्र एवं प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत सरकारें भले ही गौवंशों के संरक्षण के लिए विशेष ध्यान दे रही हो लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी एवं खाऊ कमाऊ नीति के चलते गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों की दशा में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। मैथा तहसील क्षेत्र के ककरदही ग्रामसभा स्थित गौशाला में लगातार मिल रही वित्तीय अनियमितता एवं गौवंशों की बदत्तर हालत की शिकायत मिलने पर गुरुवार को खंड विकास अधिकारी ने गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में वित्तीय अनियमितता व गौवंशों के आहार एवं केयरटेकर के मानदेय में भी अनियमितता पाई गई हरा चारा दाना पानी के अभाव में गौवंशों की बदहाल व्यवस्था पर नाराज़गी जाहिर कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज कार्यवाही किये जाने की बात कही है ।
बताते चलें कि मैथा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरदही गौशाला में लगातार गौवंशों को हरा चारा व पर्याप्त आहार न मिलने के कारण गौवंश की हालत बिगड़ती चली जा रही है । गौशाला की बदहाल व्यवस्था व गौवंशों की हालत बदतर होने पर लगातार ग्रामीण खंड विकास अधिकारी से शिकायत कर रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को बीडीओ मैथा महिमा विद्यार्थी ने गौशाला का निरीक्षण कर बदहाल व्यवस्था व बीमार गौवंशों की हालत को देखा साथ ही गौशाला में वित्तीय अनियमितता व गौवंशों के आहार एवं केयरटेकर के मानदेय में भी अनियमितता पाई गई जिस पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई किए जाने की बात कही । निरीक्षण के दौरान बीडियो ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गौशाला में गौवंशों के चारा पानी की व्यवस्था दुरूस्त ना होने की वजह से उनकी हालत बिगड़ने की सूचना लगातार मिल रही थी। वही काम करने वाले मजदूरों को भी समय से उनकी मजदूरी नहीं दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कई अनियमितताएं पाई गई हैं। ग्रामीणों के मुताबिक उच्च अधिकारियों को गौवंशों की बदहाल व्यवस्था की शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है । खंड विकास अधिकारी मैथा महिमा विद्यार्थी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वित्तीय अनिमितता व गोवंश की हालात बेहद खराब मिली है जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज विभागीय कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान एडीओ पंचायत वीरेंद्र पाल , एडीओ एजी , सचिव ह्रदयेश व पशु चिकित्सा अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे |