उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिधूना तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन खुलें कबाड़ा सेंटर

अवैध व चोरी के वाहनों समेत तमाम चोरी का लोहा कटने की चर्चाएं

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। बिधूना तहसील क्षेत्र में इन दिनों बिना रजिस्ट्रेशन के तमाम बड़े-बड़े कबाड़ा सेंटर खुले हुए हैं जिनमें बड़े पैमाने पर प्रतिदिन अवैध चोरी के वाहन कटने के साथ चोरी का माल लेकर बाहर भेजे जाने की चर्चाएं आम होने के बावजूद पुलिस प्रशासन इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं। अवैध कबाड़ा सेंटर संचालकों की पुलिस प्रशासन से मिलीभगत की भी चर्चाएं आम है। इन दिनों बिधूना नगर के साथ ही आसपास की विभिन्न सड़कों गांवों कस्बों में अवैध रूप से बिना पंजीकरण के कबाड़ा सेंटर खुले हुए हैं जिनमें अधिकांश में प्रतिदिन लाखों रुपए कीमत के अवैध व चोरी के वाहन काटे जाने के साथ ही चोरी का लोहा भी लेकर ट्रकों से बाहर भेजे जाने की चर्चाएं तेज है।
बताया गया है कि चोरी के कबाड़ी के माल के धंधे में लिप्त अधिकांश कबाड़ा सेंटर संचालक अवैध माल लेकर मालामाल होते जा रहे हैं। आमतौर पर यह भी चर्चाएं जोर पकड़े हुए हैं कि कुछ कबाड़ा सेंटर संचालकों के एजेंट भी नियुक्त हैं जो अवैध माल कबाड़ा सेंटरो तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जन चर्चा तो आम यह भी है कि इन कबाडियों की संबंधित पुलिस प्रशासन से सांठगांठ है शायद इसी के चलते मोटी बधौरी मिलने से इन कबाड़ा सैंटरो पर अवैध खरीद-फरोख्त की न तो कोई जांच-पड़ताल की जाती है और ना ही कार्रवाई होती है, जिससे यह अधिकांश कबाड़ा सेंटर संचालक बेखौफ होकर चोरी के वाहनों व चोरी के माल को काट पीट कर और ट्रकों से बाहर भेजकर मालामाल हो रहे हैं। अनिल कुमार, सूर्य प्रताप, श्याम सुंदर आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगो ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button